No icon

https://www.knowledgeplanet.online

जानें गुजरात में लॉन्च हुए गतिशक्ति पोर्टल और भविष्य पोर्टल (पेंशनर के लिए फायदा) I Learn Gati Shakti Portal and Bhavishya Portal (Benefit for Pensioners) launched in Gujarat.

गति शक्ति पोर्टल Gati Shakti Portal.

  1. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गति शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने के साथ गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने गति शक्ति पोर्टल को राज्य स्तर पर लॉन्च किया है।
  2. इंटरनेट सेवा का तेजी से विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किये गए गति शक्ति पोर्टल को गुजरात ने शुरू कर दिया है।
  3. इस पोर्टल का उद्देश्य लाल फीताशाही को कम करना और इन्फ्रास्ट्रचर प्रोजेक्ट परियोजनाओं के त्वरित निष्पादन में तेजी लाना है।
  4. पोर्टल को गुजरात इन्फ्रास्ट्रचर डवलपमेंट बोर्ड द्वारा भास्कराचार्य नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो-इन्फार्मेटिक्स के सहयोग से विकसित किया गया है।
  5. पोर्टल से शासन में अधिक पारदर्शिता आएगी तथा निवेशकों को समय, धन और लॉजिस्टिक लागत की बचत साथ ही व्यवसाय करने में आसानी होगी।

Login:- www.sugamsanchar.gov.in

 

 

ENGLISH TRANSLATION:

Gati  Shakti Portal.

  1. With the launch of the Gati Shakti portal by Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel, Gujarat has become the first state in India to launch the Gati Shakti portal at the state level.
  2. Gujarat has started the Gati Shakti portal done by the central government to rapidly expand internet service.
  3. The objective of this portal is to reduce red-tapism and expedite the speedy execution of infrastructure projects.
  4. The portal has been developed by the Gujarat Infrastructure Development Board in collaboration with the Bhaskaracharya National Institute for Space Applications and Geo-informatics.
  5. The portal will bring more transparency in governance and save time, money, and logistic cost for investors as well as ease of doing business.

Login:- www.sugamsanchar.gov.in

.......................................................................................................................................................................................................................................

 

 

भविष्य पोर्टल।  Future Portal.

  1. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सिंगल इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल 'भविष्य' (BHAVISHYA) का शुभारंभ किया गया है जो SBI के सहयोग से विकसित किया गया है।
  2. शेष सभी 16 पेंशन संवितरक बैंक अब 'भविष्य' 9.0 संस्करण साथ अपना एकीकरण शुरू करेंगे।
  3. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की ओर से पेंशनभोगियों के जीवन में सुगमता लाना है।
  4. भारतीय स्टेट बैंक अपने पेंशन सेवा पोर्टल को रिकॉर्ड समय में 'भविष्य' के साथ एकीकृत करने वाला पहला पेंशन वितरण बैंक बन गया है।
  5. 'भविष्य' को नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (NeSDA) द्वारा हाल ही में भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टलों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ पोर्टल के रूप में प्रमाणित किया  गया है।
  6. यह पेंशनभोगियों को एक ही लॉग-इन के साथ एक ही स्थान पर सभी जानकारियाँ व सेवाएँ प्राप्त करने सक्षम बनाएगा।
  7. इसके जरिये उपभोक्ता अपनी मासिक पेंशन पर्ची, फार्म-16, जीवन प्रमाण-पत्र स्थिति की जाँच और पेंशन वितरण बैंक को भी बदला जा सकेगा।
  8. 01 जनवरी, 2017 से केंद्र सरकार के सभी विभागों हेतु 'भविष्य' प्लेटफार्म अनिवार्य कर दिया गया था।

Login:- www. bhavishya.nic.in

Read More...

  1. भारत बना चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता । India Became The Largest Producer And Consumer Of Sugar.
  2. उठाएं मुख्यमंत्री अमृतम आयुष्मान कार्ड की योजना का लाभ। Take advantage of the scheme of Chief Minister Amritam Ayushman Card.
  3. JOB ALERT 29/11/2022
  4. JOB ALERT 30/11/2022
  5. JOB ALERT 02-12/2022
  6. 100 % गारंटी के साथ नींबू से रोगों का उपचार। Treatment of diseases with lemon with 100% guarantee.
  7. डॉक्टरों की लाखों की लूट या आपकी अज्ञानता। हार्ट अटैक की बीमारी में लाखो की लूट से कैसे बचे। अपनायें ये फ्री का उपाय I Looting lakhs of doctors or your ignorance.

 

 

ENGLISH TRANSLATION:

Future Portal.

  1. Union Minister Dr. Jitendra Singh has launched the Single Integrated 'Pensioners'  Portal 'BHAVISHYA' which has been developed in collaboration with SBI.
  2. All the remaining 16 Pension Disbursing Banks will now start their integration with 'Bhavishya' version 9.0.
  3. Its objective is to bring ease in the life of Central Government pensioners.
  4. State Bank of India has become the first pension disbursing bank to integrate its pension service portal with 'Bhavishya' in record time.
  5. 'Bhavishya' has recently been certified by the National e-Governance Service Delivery Assessment (NeSDA) as the third best among all service portals of the Government of India.
  6. This will enable pensioners to get all the information and services at one place with a single login.
  7. Through this, the consumer will be able to check his monthly pension slip, Form-16, and life certificate status, and also change the pension disbursement bank.
  8. 'Bhavishya' platform was made mandatory for all central government departments from January 01, 2017.

Login:- www. bhavishya.nic.in

.......................................................................................................................................................................................................................................

Comment